Admission: 2022-23

01360-250178

प्रसिद्ध साहित्यकार श्री हेमचन्द्र सकलानी ने १० एवं १२ की बोर्ड परीक्षाओ (२०२०-२१) में श्रेष्ट प्रदर्शन करने के छात्राओं को पुरस्कृत किया।

प्रसिद्ध साहित्यकार श्री हेमचन्द्र सकलानी द्वारा १० एवं १२ की बोर्ड परीक्षाओ (२०२०-२१) में श्रेष्ट प्रदर्शन करने के लिए आरती भानु, वंशिका पासी, आरती भानु एवं अंजलि को सम्मानित किया गया। उन्होंने एक एक घडी एवं स्मृति चिह्न दे समय की उपयोगिता के बारे में भी बताया। 

इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री नीरज अग्रवाल भी मौजूद थे।उन्होंने भी छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में अच्छा करने क लिए बधाई दी